थरूर ने कहा बीजेपी ने नहीं जाऊंगा
थरूर बीजेपी

 

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने उनके अगले लोकसभा चुनावों से पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने संबंधी मीडिया मेें आई रिपोर्टों का आज खंडन किया। थरूर ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा कि बहुत सारे लोग मुझ से पूछ रहे हैं लिहाजा मैं फिर दोहराता हूं की मेरी सोच और प्रतिबद्धताएं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मेल नहीं खातीं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से ज्यादा समय से मैं बहुलवादी भारत की बातें करता और लिखता आया हूं जिसमें सभी नागरिक और समुदायों को समान अधिकार दिया जाता है। इस पर मैं समझौता नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि भाजपा में मेरे शामिल होने की अफवाह बार-बार उड़ाई जाती है जोकि पूरी तरह से निराधार है। इससे पहले एक कार्यक्रम में माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कोडियार बालाकृष्णन ने आरोप लगाया था कि थरूर और कुछ अन्य कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो रहे है। थरूर से पहले केरल राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष एम एम हसन ने भी माकपा के आरोपों को निराधार बताते हुये कहा कि माकपा पार्टी को बदनाम करने के लिये ऐसी अफवाह उड़ा रही है।