ट्रेन से दिल्ली पहुंचे गायकवाड़
रवींद्र गायकवाड़

 

एयर इंडिया व अन्य एयरलाइंस हटने के बाद भी आज उसमानाबाद से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ फ्लाइट की जगह मुंबई राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली आए। यह जानकारी सांसद के एक करीबी सूत्र की ओर से दी गई है। सांसद के करीबी जीतेंद्र शिंदे ने बताया कि गायकवाड़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली गए हैं। शिंदे के मुताबिक, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि गायकवाड़ ने ट्रेन मुंबई सेंट्रल से पकड़ी या बोरीवली स्टेशन से। शिवसेना सांसद पार्लियामेंट सत्र खत्म होने तक दिल्ली में ही रहेंगे।

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आखिरकार शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ से प्रतिबंध हटा लिया है। प्रतिबंध हटने के बाद अब शिवसेना सांसद एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा कर सकेंगे। उड्डयन मंत्रालय ने पत्र लिख कर एयर इंडिया से बैन हटाने को कहा था। एयर इंडिया सूत्रों के मुताबिक, गायकवाड़ पर लगी पाबंदी तब हटाई गई जब एयरलाइन को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से ऐसा करने के लिए एक पत्र मिला था।

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर पिछले महीने एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी को चप्पलों से मारने का आरोप है. कारण सिर्फ इतना सा था कि गायकवाड़ के पास बिजनेस क्लास का टिकट था लेकिन उनको इकॉनमी क्लास में सफर करना पड़ा था। इसके बाद एयर इंडिया ने रवींद्र गायकवाड़ पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। इस मुद्दे को शिवसेना ने संसद में भी उठाया था।