सूरत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिनी गुजरात दौरा किया । सूरत में रोड शो से उन्होंने इसकी शुरुआत की । उनके स्वागत में सूरत शहर दुल्हन की तरह सजा है जिसमे पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं।
मोदी सर्किट हाउस के बीच तक रोड शो करते हुए चलेंगे। इसके बाद वे स्थानीय नेताओं से भेंट करेंगे।
यह रोड शो बहुत आकषर्क व भव्य होने वाला है।इसमें 20 हजार बाइक चालक शामिल होंगे।पूरे रूट पर 12 हजार फीट लंबी साडि़यां लगाई गईं हैं।रास्ते भर मोदी के पोस्टर, बड़े कट आउट्स लगाए गए हैं।मोदी के स्वागत में पूरे शहर को सजाया गया है।रोड शो का रूट 11 किमी लंबा है।इसमें दो लाख लोगों के जुटने की संभावना है।मोदी की 22 फीट ऊंची मूर्ति लगी है।सूरत में मोदी का 40 फीट ऊंचा कट आउट लगाया है।