भारतीय वायुसेना प्रमुख वीरेन्द्र सिंह धनोवा ने बस्तर दौरे पर हवाईमार्ग से संभाग मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे। उन्होंने बस्तर में कार्यरत वायु सेना के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढाया । करीब 1 घंटे श्री धनोवा ने डीआरडीओ रेस्ट हाउस मे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
वन विभाग कंपाउंड स्थित वायु सेना के रेडियो हॉउस में जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी इस दौरान मौजूद थे। कलेक्टर बस्तर अमित कटारिया,आईजी विवेकानंद,डीआईजी सुन्दर राज पी, अपर कलेक्टर हीरालाल नायक आदि सहित अन्य अधिकारियो से चर्चा कर उन्होंने नक्सली अभियान की जानकारी ली।उन्होंने बोधघाट वायु सेना गरूण बटालियन में जवानों के साथ दोपहर का भोजन भी किया।