एमपी में महँगी पैथालॉजी जाँचों से आम आदमी को राहत
प्रदेश के शासकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क पैथालॉजी जाँच योजना का आज शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले के पचोर में योजना का शुभारंभ किया। राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने अपने प्रभार के जिलों में निःशुल्क पैथालॉजी जाँच योजना का शुभारंभ किया।प्रदेश शासन द्वारा लोगों को स्वास्थ और खुशहाल जीवन उपलब्ध करवाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में निःशुल्क उपचार, निःशुल्क औषधि वितरण और रोगियों के परिवहन की निःशुल्क व्यवस्थाओं के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं को विशेष सिम प्रदाय कर सूचना के स्तर पर परस्पर जोड़ने का वृहद कार्य किया गया है। इसी श्रंखला में अब राज्य सरकार द्वारा सभी शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सकीय जाँचों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। योजना में विभिन्न स्तर के चिकित्सा संस्थानों में अनिवार्यतः उपलब्ध करवाई जाने वाली पैथालॉजी जाँच सुविधाओं को तय सूची के अनुसार उपलब्ध करवाया जायेगा। सूची के अनुसार जिला चिकित्सालयों में 38 तरह की पैथालॉजी जाँच निःशुल्क रूप से करवाई जायेगी। सिविल अस्पतालों में 29, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 25, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 16 और उप स्वास्थ्य केन्द्रों और आरोग्य केन्द्रों पर 5 प्रकार की जाँच की निःशुल्क रूप से सुविधा आम-आदमी के लिये उपलब्ध करवाई जा रही है।भविष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 28, सिविल अस्पतालों में 32 एवं जिला चिकित्सालयों में 48 तरह की जाँच की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। यह सुविधा समस्त एपीएल, बीपीएल बाह्य रोगियों एवं अस्पताल में भर्ती रोगियों को उपलब्ध रहेगी। जाँच के लिये आवश्यक सामग्री और उपकरण चिकित्सा संस्थाओं में सुनिश्चित करवाये गये हैं। जाँचों में कोई व्यवधान न आये, इसके लिये लेब टेक्नीशियन एवं लेब सहायकों के पद भी शीघ्र भरे जाने की कार्यवाही की जायेगी।शासकीय अस्पतालों में पैथालॉजिकल जाँचों के अलावा उपलब्धता के अनुसार ई.सी.जी., सोनोग्राफी, ईको-कार्डियोग्राफी एवं एक्स-रे की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई होगी। इनके लिये किसी प्रकार का कोई शुल्क रोगियों से नहीं लिया जायेगा।प्रदेश में आज जिन मंत्रियों ने जिलों में योजना का शुभारंभ किया उनमें रीवा जिले के प्रभारी मंत्री अजय विश्नोई ने शासकीय श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत गांधी स्मृति एवं संजय गांधी अस्पताल में निःशुल्क पैथालॉजी जाँच योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल भी उपस्थित थे। यहाँ 66 प्रकार की पैथालॉजी जाँच की सुविधा आमजन को सुलभ करवाई गई है।गुना में सामान्य प्रशासन मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने योजना का शुभारंभ किया। जिला चिकित्सालय मंडला में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री देवी सिंह सैयाम ने निःशुल्क पैथालॉजी जाँच योजना का शुभारंभ किया। यहाँ 48 प्रकार की पैथालॉजिकल जाँच की सुविधा सुलभ करवाई गई है। जिला चिकित्सालय रायसेन में 42 प्रकार की जाँच की सुविधा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष भँवरलाल पटेल ने किया। जिला चिकित्सालय सतना के नैदानिक केन्द्र में विधायक शंकरलाल तिवारी ने योजना का शुभारंभ किया। कटनी जिला चिकित्सालय में जिला पंचायत अध्यक्ष कांति चौधरी ने योजना का शुभारंभ किया।मुरैना में जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यपाल सिकरवार की अध्यक्षता में निःशुल्क पैथालॉजी जाँच शिविर का शुभारंभ किया।छिंदवाड़ा में नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष कन्हैयाराम रघुवंशी ने निःशुल्क पैथालॉजी जाँच शिविर का शुभारंभ किया। सीहोर, सिवनी, झाबुआ, मंदसौर में भी योजना शुभारंभ किया गया।