राजधानी भोपाल में एक ही परिवार की तीन महिलाओं के ट्रेन से कटने का मामला सामने आया है। घटना सुबह की बताई जा रही है। हादसा अहमदपुर बावडिया कला रेलवे क्रासिंग का है।जानकारी के मुताबिक महिलाओं का घर ट्रैक से कुछ दूरी पर है। हादसे का शिकार तीनों मां-बेटी हुई हैं। मरने वालों में सरजू बाई (48) सपना (18) और सुषमा (16) है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस तीनों की मौत को संदिग्ध मानते हुए परिजनों से पूछताछ कर रही है।