मुख्यमंत्री रमन सिंह आज रायगढ़ में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह के पहुंचते ही यह साफ हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फरमान के असर दिख रहा है क्योंकि वो जिस काफिले के साथ पहुंचे उसमें लालबत्ती की गाड़ी शामिल नहीं थी।
इसके बाद बैठक शुरू होते ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने लालबत्ती में आए मंत्रियों को पहला झटका दिया। उन्होंने कहा कि जो भी मंत्री लालबत्ती में बैठक में हिस्सा लेने आए हैं वो जब वापस जाएं तो उसे यहीं छोड़ जाएं। इस बैठक में कई अहम फैसले लेने के संंकेत दिए जा रहे है। सरकार आगे किस प्रकार शराबबंदी जैसे मुद्दों से निपटेगी इसकी रूप रेखा पर भी विचार किया जा सकता है।