सुकमा में शहीद जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी : पीएम
sukma modi

 

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 30 जवानों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है जबकि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी इस घटना पर शोक जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कायराना और दुखद है। हम हालात पर नज़र बनाए हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने लिखा है कि हमें सीआरपीएफ़ जवानों की बहादुरी पर गर्व है।शहीदों की क़ुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हमले पर दुख जताया है। राजनाथ ने कहा कि हमारे जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। राजनाथ सिंह कल सुकमा जा सकते हैं। वहीं केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना दुखद है। वे इस घटना पर पूरी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।