चौपाल में रमन सिंह का सड़क निर्माण का वादा
अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह मंगलवार को अचानक अंबिकापुर के मैनपाट के पैगा इलाके में पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने यहां लोक सुराज अभियान के तहत पैगा में ग्राम चौपाल भी लगाई और पैगा से परपतिया तक सड़क निर्माण कार्य करने के साथ-साथ पुलिया निर्माण कराने की घोषणा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम चौपाल में आए ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी पूछताछ की। चौपाल में महिलाओं समेत कई बच्चे भी मौजूद थे, जिनसे मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सवाल जवाब किए।

रमन सिंह ने बताया कि बस्ती के पारा टोला इलाके में जल्द ही विद्युतीकरण का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि पैगा और मैनपाल ही अंबिकापुर जिले में ऐसे दूरस्थ गांव हैं, जहां बीते वर्ष उल्टी दस्त के कारण कुछ ग्रामीणों की मौत हो गई थी।