राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार (2 मई) को भाजपा पर प्रहार करते हुए वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ गैरभाजपाई दलों से मतभेद भुला और एकजुट होकर बिहार जैसा महागठबंधन बनाने की अपील की. नालंदा जिले के राजगीर में राजद द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए लालू ने कहा कि उनकी नीतीश से भारी लडाई थी, लेकिन भाजपा को रोकने और वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में उसे पराजित करने के लिए हम लोगों ने अपने मतभेद भुलाकर महागठबंधन बनाया.
उन्होंने कहा कि भाजपा का विरोध करने वाले सभी दल अपने मतभेदों को भुलाकर उसे वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पराजित करने के लिए एकजुट हों. राजद प्रमुख ने कहा कि उनकी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, ओडिशा में उनके समकक्ष नवीण पटनायक, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती से ‘सकारात्मक बातचीत’ हुई है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गैर भाजपाई दलों को एकजुट करने में तेजी लाने के लिए हाल में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. राजद के इस प्रशिक्षण शिविर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती, पार्टी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे तथा जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा सहित पार्टी के अन्य नेता भाग ले रहे हैं.
राजद और जदयू के कुछ नेताओं द्वारा समय समय पर दिए गए बयान से इन दोनों दलों के बीच मतभेद उभरने की रिपोर्ट के बीच लालू ने इसे खारिज करते हुए कहा कि महागठबंधन अटूट है. उन्होंने राजद के कार्यकर्ताओं से बेवजह ‘बयानबाजी’ जो कि मतभेद उत्पन्न करता है, जिससे परहेज करने का निर्देश दिया.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार होने का आह्वान किया. उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर समाज को मंदिर, गौ, कब्रिस्तान और शमशान के नाम पर बांटने का आरोप लगाते हुए केंद्र की राजग सरकार पर आरोप लगाया कि इसके कार्यकाल के दौरान जम्मू कश्मीर में स्थिति बद से बदतर हो गयी है. प्रशिक्षण शिविर के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह और प्रवक्ता मनोज झा ने पार्टी को और भी सशक्त बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को सलाह दी.