मन की बात छोड़ अब करो गन की बात :उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

 

पिछले दिनों सीमा पर हुए हमलों में भारतीय जवानों की शहादत के बाद केंद्र सरकार और पीएम मोदी विपक्ष के साथ अपनों के निशाने पर भी आ गए हैं। ताजा मामले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम पर दो जवानों के साथ पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई बर्बरता को लेकर निशाना साधा है।

उद्धव ने एक बयान में कहा है कि पीएम अब भी मन की बात कर रहें हैं जब उन्हें \'गन\' की बात करना चाहिए। इस तरह उन्होंने इशारों में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग की। उद्धव ने कहा कि सैनिक सीमा पर मर रहे हैं और औरतें विधवा हो रहीं हैं लेकिन हमारे पीएम अब भी मन की बात कर रहे हैं। यह वक्त तो गन की बात करने का है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने भी सरकार पर इस बर्बरता को लेकर कोई कार्रवाई करने का आरोप लगाया था।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में पीएम मोदी पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा कि महसूस हो रहा है कि अबतक पुरानी सरकार है। देश नोटबंदी और गोहत्या के मुद्दे से कब उबरेगी ।

सामना में शिवसेना ने हमलावर अंदाज में पूछा कि पीएम मोदी बताएं कि एक के बदले 10 सिर काटने का वादा क्या हुआ? हमें पाक के मुद्दे पर कितने देशों का समर्थन है।