कश्मीर में बिगड़े हालातों के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूब मुफ्ती ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। महबूबा ने कहा कि अगर कश्मीर को कोई दलदल से निकाल सकता है तो वो हैं पीएम मोदी। वो जो फैसला करेंगे उसके साथ पूरा मुल्क होगा।
महबूबा ने आगे कहा कि मोदी से पहले कई प्रधानमंत्री पाकिस्तान जाना चाहते थे लेकिन उनकी जुर्रत नहीं की, मोदी ही लाहौर गए और यह उनकी ताकत की निशानी है। मुख्यमंत्री ने यह बातें जम्मू में महिलाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
घाटी के वर्तमान हालात पर कांग्रेस नेता जीएस चरक के बयान पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात अच्छे नहीं हैं जिसका असर जम्मू पर भी हुआ है। उन्होंने पर्यटन को लेकर कहा कि जम्मू में कई पर्यटक स्थल हैं और सरकार उन्हें विकसित करने का काम कर रही है।