बुन्देलखण्ड सृजन-2017 में मुख्यमंत्री चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टीकमगढ़ में अगले साल बानसुजारा बाँध परियोजना से जिले के दो लाख एकड़ क्षेत्र में फसलों की सिंचाई होगी। इसके बाद कृषि क्षेत्र में टीकमगढ़ का नाम पंजाब और हरियाणा से भी आगे निकल जायेगा। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ जिले के किसानों की आमदनी दोगुनी करना है तथा गाँवों की किस्मत बदलना है। श्री चौहान टीकमगढ़ में बुन्देलखण्ड सृजन-2017 के तहत राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी और किसान मेले का समापन समारोह कर रहे थे।
कार्यक्रम में \'नर से नारायण सेवा\'\' की अनूठी पहल करते हुए सांसद डॉ. कुमार उपस्थित जन-समुदाय में से एक व्यक्ति श्री मठोले बंसकार को मंच पर लेकर आये तथा उसे मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करवाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री मठोले बंसकार को माला एवं गमछा तथा स्वयं अपने हाथों से उसके पैर में चप्पल भी पहनाई। साथ ही उसे बर्तन एवं कपड़े भी प्रदान किये।
श्री चौहान ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिये किसानों को बिना ब्याज के कर्ज दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई स्वाइल हेल्थ-कार्ड बनवायें जिससे खेत में कितनी मात्रा में खाद डालना है, कौन सा बीज कितनी मात्रा में बोना है, इसकी पूरी जानकारी हो। उन्होंने कहा कि जिले में सिंचाई के लिये चंदेल कालीन तालाबों को फिर से भरने का काम करेंगे। हर गाँव में पानी के संचय के लिये एक जल-संरचना बनाई जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने टीकमगढ़ जिले में पिछले वर्ष सूखा राहत में 600 करोड़ से ज्यादा राशि का वितरण किया था। उन्होंने कहा कि हमने जिले के 16000 लोगों के खाते में प्रधानमंत्री आवास के लिये एक लाख बीस हजार रूपये की राशि जमा की है। इस योजना में जो हितग्राही अपना मकान खुद बनायेगा उसे मकान के साथ मनरेगा की मजदूरी भी दी जायेगी।
श्री चौहान ने कहा कि टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई हेतु पारीछा बाँध पर 69 लाख 93 हजार रूपये की योजना बनाई गई है। रुपये 194 करोड़ की लागत से भीतरी उदवहन योजना द्वारा बेतवा का पानी खींचकर सिंचाई करने की योजना संचालित है। टीकमगढ़ एवं बलदेवगढ़ ब्लॉक में 974 करोड़ की सिंचाई एवं पीने के पानी की योजना बनाई गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बलदेवगढ़ में अगले वर्ष से शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने, टीकमगढ़ जिले में एक 50 बिस्तरों वाला आयुष अस्पताल प्रारंभ करने, जिले में भेड़ फार्म वनाये जाने और नजरबाग प्रांगण में लगने वाले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नया भवन शीघ्र स्वीकृत करने की बात कही।
प्रारंभ में 200 करोड़ की राशि के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन और कन्याओं का पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं अतिथियों ने \'टीकमगढ़ : कृषि परिदृश्य एवं उपलब्धियाँ\'\' पुस्तिका एवं श्रीरामराजा मंदिर ओरछा बेवसाइट ब्रोशर का विमोचन किया। साथ ही दैनिक सागर दिनकर समाचार-पत्र के टीकमगढ़ संस्करण का विमोचन भी किया।