नई दिल्ली से खबर है कि देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने किसी जज को अवमानना का दोषी करार देते हुए 6 महीने की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने उन्हें तुरंत जेल भेजने के आदेश भी दिए हैं। कर्णन को यह सजा सात जजों के बेंच ने सुनाई है। इससे पहले जस्टिस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जेएस खेहर समेत 7 जजों को SC/ST एक्ट के प्रावधानों के तहत दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा के आदेश दिए थे।
कलकत्ता हाईकोर्ट के जज पर सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का केस चल रहा था और मंगलवार को उन्हें सजा सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया को निर्देश जारी किए हैं कि वो कर्णन के बयान नहीं चलाएगा।
इससे पहले केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने 1 मई को जस्टिस कर्णन की मानसिक जांच के आदेश दिए थे लेकिन कर्णन इस जांच के लिए नहीं पुहंचे थे।