हाथी के बच्चे का नाम बताओ
पन्ना टाईगर रिजर्व की हथिनी रूपकली ने एक स्वस्थ नर बच्चे को जन्म दिया है। रंगों के त्यौहार होली के पावन पर्व एवं बसंत ऋतु की बेला में जन्में इस बच्चे का नाम टाईगर रिजर्व प्रशासन ने ‘प्रहलाद’ या ‘पलाश’ रखने का निर्णय लिया है।पन्ना टाईगर रिजर्व प्रशासन ने आम लोगों से ‘प्रहलाद’ या ‘पलाश’ नामकरण पर राय माँगी है। इन दोनों नामों में से जिस नाम को ज्यादा समर्थन मिलेगा वही नाम इस गज शावक को अंतिम रूप से दिया जायेगा। नाम संबंधी रायशुमारी के लिए प्रशासन ने कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 9713976985 अथवा ई-मेल fdptr82gmail.com आई.डी. जारी किया है। इस फोन नम्बर या ई-मेल आई.डी. पर लोग किसी एक नाम के पक्ष में अपनी पसन्द बता सकते हैं। नामकरण 16 अप्रैल 2013 को होगा।