ये गब्बर सिंह खेती करता है
ये गब्बर सिंह  खेती करता है
मध्यप्रदेश के दतिया जिले के गब्बर सिंह ने बीहड़ों में बसे गाँव 'लांच' में उद्यानिकी फसलों को अपना कर केवल डेढ़-दो बीघा जमीन में लाखों रुपये की ककड़ी, बैंगन और अन्य सब्जियों की खेती कर अपनी आय बढ़ाई है।इन्दरगढ़ तहसील का लांच गाँव सिंध नदी के किनारे हैं। यहाँ के निवासी गब्बर सिंह के पास कुल 6 बीघा जमीन है। इस जमीन में परम्परागत खेती से जब उसके परिवार का गुजारा मुश्किल हुआ तो उसने कुछ हटकर करने के लिये उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क किया। विभाग के अधिकारियों ने गब्बर सिंह को 2 बीघा जमीन में नई तकनीक और उन्नत बीज से सब्जी की खेती के लिये प्रेरित किया। गब्बर सिंह द्वारा की गई ककड़ी और बैंगन की खेती मुनाफे का धंधा बन गई और वह सालाना एक से दो लाख कमाने लगे।आज स्थिति यह है कि गब्बर सिंह ने गाँव में और जमीन खरीद कर अपना खेती का रकबा 16 बीघा तक बढ़ा लिया है। गब्बर की तरक्की देखकर गाँव के अन्य किसान धनीराम, पातीराम, लल्लू, रामहेत, हरी परिहार, पूरन परिहार आदि ने भी सब्जी की खेती को अपनाया और अच्छा लाभ कमा रहे हैं।