बस्तर के जंगलों में ड्रोन कैमरे से लिया गया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली मूवमेंट करते दिखाई दे रहे हैं। सुरक्षा बल बस्तर के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि इस तस्वीर को पुलिस के ड्रोन कैमरे से लिए जाने की कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है। सोशल मीडिया में आए वीडियो की खुफिया विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वीडियो के ओरिजनल सोर्स के बारे में जानकारी ली जा रही है।
पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने बताया कि नक्सली अमूमन छोटे-छोटे दलों में ही जंगलों में घूमते हैं। किसी बड़े हमले से पहले ही वे किसी खास जगह पर एकत्र होते हैं। वीडियो में एकसाथ करीब 100 से अधिक नक्सली दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि ये वीडियो हाल ही में हुए किसी हमले से पहले का होगा।
आईबी के डायरेक्टर राजीव जैन के दो दिवसीय दौरे के तत्काल बाद सोशल मीडिया में जारी वीडियो को लेकर हड़कंप है। पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों की मानें तो अगले एक महीने में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी लड़ाई का प्लान तैयार किया गया है। ऐसे में ड्रोन से वीडियो और अन्य मुद्दे सिर्फ गुमराह करने की कोशिश है। इससे नक्सल आपरेशन के प्लान में कोई बदलाव नहीं आने वाला है।
आईजी बस्तर विवेकानंद ने बताया कि वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है। छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से ऐसा कोई वीडियो नहीं बनाया गया है।