रामलीला मैदान में सत्र हुआ तो सबूत देंगे मिश्रा
kapil mishra

 

दिल्ली के  पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आप सरकार एवं आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं के कथित भ्रष्टाचार के सुबूत पेश करने के लिए रामलीला मैदान में विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को पत्र लिखा है।

पत्र में मिश्रा ने कहा, \'मैं आप से निवेदन करता हूं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा किए गए भ्रष्टाचार, हवाला लेन-देन, काला धन, विदेश यात्रा और सगे-संबंधियों को लाभ पहुंचाने जैसे गंभीर मुद्दों पर विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाए।\'

मिश्रा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने से पहले कहा था कि विधानसभा का सत्र जनता के बीच रामलीला मैदान में लगना चाहिए।

उनका मानना था कि जब चारों तरफ हजारों लोग बैठे हों तब नेता सदन में झूठ बोलने की हिम्मत नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हवाला, काला धन व विदेश यात्रा के मामले देश से जुड़े हैं।

इनमें सदन में चर्चा व वोटिंग आवश्यक है। मैं इन मामलों से जुड़े सारे दस्तावेज रामलीला मैदान में जनता की मौजूदगी में सदन के पटल पर रखूंगा।

अगर अरविंद केजरीवाल को अपनी व सत्येंद्र जैन की बेगुनाही पर भरोसा है तो इस प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार करें। कपिल मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि 31 मई को विशेष सत्र बुलाया गया है।इसकी शुरुआत में यह विचार व प्रस्ताव रखने के लिए आपकी अनुमति से पांच मिनट का समय चाहता हूं।