कपिल मिश्रा की बढ़ाई सुरक्षा
कपिल मिश्रा की बढ़ाई सुरक्षा

 

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की जान को खतरा है। स्पेशल सेल से मिली रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस की सुरक्षा विंग ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।

अब सुरक्षा विंग के दो पीएसओ हर समय उनके साथ तैनात रहेंगे। जिनमें एक वर्दी व दूसरा सादे कपड़ों में रहेगा। वर्दी वाले कर्मी के पास एके-47 व सादे कपड़े वाले कर्मी के पास छोटा हथियार होगा। कपिल मिश्रा जब दिल्ली से बाहर जाएंगे तब भी पीएसओ उनके साथ जाएंगे। पूर्व मंत्री के सिविल लाइंस स्थित घर के बाहर 24 घंटे नगालैंड पुलिस का एक हवलदार व चार सिपाही तैनात रहेंगे। सुरक्षा विंग के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

स्पेशल सेल ने कपिल मिश्रा की सुरक्षा समीक्षा रिपोर्ट में कहा है कि मुख्यमंत्री व दिल्ली सरकार के कई अन्य नेताओं के खिलाफ आरोप लगाने से कपिल मिश्रा की जान को खतरा बढ़ गया है। कभी भी उन पर जानलेवा हमला हो सकता है। सेल ने रिपोर्ट पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक व सुरक्षा विंग के विशेष आयुक्त अरविंद दीप को भेज दी है। उसके बाद कपिल मिश्रा को नियमित सुरक्षा मुहैया करा दी गई। बीच-बीच में उनकी सुरक्षा की समीक्षा होती रहेगी। समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा घटाई या बढ़ाई जाएगी।

कपिल मिश्रा व आम आदमी पार्टी सरकार के बीच लगातार जिस तरह के माहौल बन रहा है उससे लगता है कि कपिल के परिवार वालों को भी खतरा है। पीसीआर को निर्देश जारी किया गया है कि वे कपिल मिश्रा के घर के आसपास अक्सर चक्कर लगाते रहें। साथ ही बीट स्टाफ को सर्तकता बरतने को कहा गया है।