डिसा ने फैली बीमारी के संबंध में ली जानकारी
मण्डला जिले के ग्राम टिकरी बम्हनी बंजर में कुछ लोगों को डेंगू होने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक एवं अन्य अमला भेजा गया है। गाँव में आवश्यक ऐहतियात बरते जाने के कारण इस रोग से कोई मृत्यु नहीं हुई है।मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मुख्य सचिव के निर्देश पर भोपाल से भी चिकित्सकों का दल ग्राम िटकरी बम्हनी बंजर पहुँच चुका है। मुख्य सचिव ने अन्य जिलों में भी मौसमी बीमारियों से लोगों को बचाने के लिये कलेक्टर द्वारा आवश्यक भूमिका निभाने के निर्देश दिये गये हैं।