राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने आज भोपाल के शासकीय जय प्रकाश चिकित्सालय का निरीक्षण किया। मरीजों से मिले और उनकी समस्यायें भी सुनी। श्री गुप्ता ने चिकित्सालय प्रबंधन को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में सभी मरीजों को टोकन दें और उनके बैठने के लिए बेंच की समुचित व्यवस्था करें ताकि मरीजों को लाइन में नहीं खड़ा होना पड़े। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लिए जरूरी राशि विधायक निधि से प्रदान की जाएगी।
राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने काटजू अस्पताल और जे.पी. अस्पताल में आधा-आधा घण्टा बैठकर मरीजों की समस्याएँ सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। श्री गुप्ता जे.पी. अस्पताल में भर्ती श्रीमती मिथिलेश गुप्ता से मिले और उनके स्वास्थ की जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।