जगदलपुर-सिलकझोड़ी दूसरी लाइन पर भी दौड़ने लगेगी ट्रेन
जगदलपुर-सिलकझोड़ी

 

जगदलपुर रेलखंड के बड़े आरापुर-डिलमिली के बीच 11 किलोमीटर लंबी दूसरी रेललाइन में बुधवार से नान इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो गया। अधिकारियों ने संभावना जताई है कि 20 जून तक जगदलपुर से सिलकझोड़ी के बीच दूसरी लाइन पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।

चार जून को कोलकाता से चीफ कमिश्नर रेलव सेफ्टी ने डिलमिली-आरापुर खंड में दूसरी लाइन की जांच की थी। उनकी रिपोर्ट आने के बाद नान इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया गया है।

विदित हो कि केके रेललाइन में किरंदुल-जगदलपुर के बीच 150 किलोमीटर में से जगदलपुर से सिलकझोड़ी के बीच 42 किलोमीटर तक दूसरी लाइन बिछाई जा चुकी है, जिसमें आरापुर-डिलमिली के बीच रेल पुल का निर्माण पूरा नहीं हो पाने के कारण मार्च में कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने इस खंड की जांच नहीं की थी। अधिकारियों ने बताया कि नान इंटरलॉकिंग के बाद जगदलपुर से सिलकझोड़ी के बीच दूसरी लाइन पर रेल आवागमन शुरू हो जाएगा।