कृषि केबिनेट का पुनर्गठन
मध्यप्रदेश शासन ने कृषि क्षेत्रक विषयों पर समग्र रूप से योजना बनाने एवं निर्णय लेने के लिये गठित मंत्रि-परिषद् की कृषि क्षेत्रक मामलों की समिति 'कृषि केबिनेट'' का पुनर्गठन किया है। पुनर्गठित समिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं। सदस्यों में मंत्री जयंत मलैया, गोपाल भार्गव, डॉ. गौरीशंकर शेजवार, कुँवर विजय शाह, गौरीशंकर बिसेन, कुसुम महदेले, यशोधरा राजे सिंधिया, राजेन्द्र शुक्ल, रामपाल सिंह, ज्ञान सिंह और राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य को शामिल किया गया है।मुख्य सचिव समिति के सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त समिति के सह सचिव होंगे। समिति से संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव स्थाई रूप से विशेष आमंत्रित होंगे।