खबर नई दिल्ली से। आम आदमी पार्टी से निलंबित हुए कपिल मिश्रा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें एक टीवी कार्यक्रम में केजरीवाल को जज, वकील और आरोपी, तीनों की भूमिका में दिखाया गया है। साथ ही कपिल मिश्रा ने लिखा है, \'खुद को बाइज्ज़त बरी करते राष्ट्रीय मुख्यमंत्री महोदय।\'
बता दें कि हाल के वक्त में कपिल दिल्ली सरकार और केजरीवाल पर खासे हमलावर रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल, दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही यह भी कहा था कि केजरीवाल अपने साथियों के करप्शन को ढकने की कोशिश कर रहे हैं।