अंबिकापुर से गोंदिया के बीच आज ट्रेन का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान टीएस सिंहेव का बैकुण्ठपुर रोड स्टेशन पर लोगों ने ट्रेन सुविधा के लिए उनका आभार व्यक्त किया। ट्रेन रवाना होने के पूर्व एसी और नान एसी चेयरकार वाली इस ट्रेन को देखने के लिए भारी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचे। इस दौरान लोगों ने मिठाई भी बांटी और साथ में इस बात पर भी जोर दिया कि ट्रेन को नियमित किया जाए।
लोगों के उत्साह ने पहले ही दिन इस ट्रेन को अच्छी संख्या में यात्री उपलब्ध करा दिए। लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान स्टेशन पर कई कांग्रेसी नेताओं को भी देखा गया जो एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए।