वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक के निर्माण को देश की रक्षा में शहीद हुए और सीमा की रक्षा में तैनात सैनिकों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान का प्रतीक बताया है। श्री शुक्ल ने आज शौर्य स्मारक का अवलोकन करने के बाद आगंतुक पुस्तिका में यह विचार व्यक्त किए। उद्योग मंत्री ने शहीदों को श्रद्धा-सुमन भी अर्पित किये।