मध्यप्रदेश में मेधा महिला सेवा केंद्र शुरू करेंगे आमिर खान
माधुरी दीक्षित बनेंगी ममता अभियान में ब्रांड एम्बेसेडर मध्यप्रदेश में जिला अस्पतालों में महिलाओं को चिकित्सकीय, विधिक और मानसिक स्तर पर सहायता के लिए मेधा महिला सेवा केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे। इस श्रंखला में प्रदेश का पहला केंद्र 16 जून को जे.पी. अस्पताल भोपाल में शुरू होगा। प्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में करेंगे। यह केंद्र प्रताड़ना का शिकार बनी महिलाओं की सहायता के लिए कार्य करेंगे।सुप्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नैने मध्यप्रदेश सरकार के ममता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए बतौर ब्रांड एम्बेसेडर दायित्व निभाने के लिए सहमत हो गई हैं। यूनीसेफ की भोपाल इकाई के सहयोग से 26 जून को राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम में माधुरी भी शामिल होंगी। स्वास्थ्य विभाग ने 16 एवं 26 जून के इन महत्वपूर्ण आयोजन के लिए तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं।