भिंड शहर के धरमपुरी इलाके में एक बच्चे ने बंदूक से खेलते हुए अपनी बड़ी बहन को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर ऑफिस के बाबू दिनेश ओझा की लाइसेंसी रिवाल्वर से उनका बेटा अनुज (9) खेल रहा था इसी दौरान उसके ट्रिगर दबा दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर कमरे में पहुंचे तो वहां निधी (15) का खून से लथपथ शव पड़ा था।
दिनेश ओझा ने कुछ दिन पहले ही रिवाल्वर लेकर आए थे और बारिश से पहले इसे साफ करके रखने वाले थे। वो बिस्तर पर उसे छोड़कर किसी काम से दूसरे कमरे में गई, इसी दौरान बेटे ने बंदूक उठा ली और गोली चला दी। गोली सीधे लड़की के सिर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।