जीएसटी वास्तविक मसौदे से अलग :चिदंबरम
gst  पी चिदंबरम

खबर  दिल्‍ली से । जीएसटी देशभर में लागू हो चुका है लेकिन इसे लागू करने के पहले इसका विरोध कर रही कांग्रेस ने फिर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि जो जीएसटी लागू हुआ वो असल मसौदे से अलग है।

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए चिदंबरम ने भाजपा सरकार द्वारा पूरे देश में लागू किए गए वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर आपत्‍ति जताते हुए कहा कि यह वास्‍तविक जीएसटी नहीं है। विशेषज्ञों द्वारा जीएसटी के लिए तैयार किया गया मसौदा कुछ और था।

उनके अनुसार, लागू किए गए इस जीएसटी से महंगाई दर प्रभावित होगी। उन्‍होंने आगे कहा कि सूक्ष्‍म, लघु व मध्‍यम आय वाले व्‍यापारियों को इससे काफी नुकसान झेलना होगा। चिदंबरम ने यह भी कहा कि पहले भाजपा ने जीएसटी का विरोध किया था और काफी प्रदर्शन किए थे।

बता दें कि कांग्रेस ने जीएसटी लॉन्च कार्यक्रम का भी बहिष्कार किया था और उसके अलावा अन्य कई दल इसके विरोध में थे।