इस बार जून में कम बारिश का रिकॉर्ड
मानसून इस बार लेट तो है ही, कम बारिश ने भी सबके माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। जून महीने में आमतौर पर भोपाल में मानसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार अब तक मानसून का आता नजर नहीं आ रहा है। कम बारिश ने पिछले 19 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।जून महीने में इतनी कम बारिश पिछले 19 सालों में नहीं हुई। इससे पहले 1995 में 18 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक झमाझम बारिश के लिए अभी एक हफ्ते और इंतजार करना पड़ सकता है।जून महीने के आखिरी दिन भी मौसम गर्म बना रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी जारी है। दिन में तेज धूप के साथ-साथ उमस लोगों को परेशान कर रही है। अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।पिछले छह सालों में जून में बारिशवर्ष कुल बारिश (मिमी)2008 151.62009 106.92010 76.72011 296.02012 94.92013 460.3मध्य भारत में 63 फीसदी कम बारिशमौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत में अब तक करीब 63 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मध्य भारत में अब तक 19.5 मिमी बारिश हुई है जबकि औसत बारिश 52.7 मिमी है। भोपाल में सामान्य से करीब 77 मिमी कम बारिश हुई है। शहर में अब तक 23.2 मिमी बारिश ही हुई है।मानसून आने में अभी देरी है। भोपाल में पांच जुलाई के बाद ही मानसून की बारिश की उम्मीद की जा रही है। तब तक हल्की गर्मी और कभी-कभी शाम को बारिश हो सकती है।