मुख्यमंत्री के काफिले की कार से बच्चा घायल
शिवराज सिंह चौहान का काफिला

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शाजापुर जिले के दौरे पर हैं, इसी दौरान मुख्यमंत्री की काफिले की चपेट में आने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला बुधवार दोपहर को जब शुजालपुर से गुजर रहा था, तब वाहनों के काफिले की एक कार ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चे को चोट लग गई।

चूंकि मुख्यमंत्री के वाहनों के काफिले से बच्चा घायल हुआ था, इसलिए घटनास्थल पर मौजूद अफसरों ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए फुर्ती दिखाई और बच्चे को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।