बस्तर में भारी बारिश
बस्तर में भारी बारिश

 

बस्तर अंचल में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों सहित गृह मंत्रालय ने भी रहवासियों के लिए चेतावनी जारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर, जगदलपुर आदि इलाकों में मंगलवार से तेज बारिश हो रही है।

यहां सभी नदी नाले उफान पर हैं और सैकड़ों गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किए गए हैं, लेकिन तेज बारिश के कारण लोगों तक मदद पहुंचाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने स्कूल व कॉलेज की छुट्टी घोषित कर दी है।

इधर रायपुर मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. प्रकाश खरे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के मध्य पश्चिमी भाग से ओडिशा के तटीय क्षेत्र तक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ था, वहां अब अवदाब विकसित हो गया है।

इसके कारण प्रदेश के दक्षिणी भाग में भारी बारिश हो रही है। आने वाले दो दिनों में बिलासपुर और सरगुजा संभाग को छोड़ प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश होगी। वैज्ञानियों ने बुधवार को रायपुर, दुर्ग के ज्यादातर इलाके समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है।