बालोद के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोरर में शुक्रवार सुबह 7 बजे एक ही परिवार के चार लोगों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इसमें मां राजबाई, पुत्र सत्यनारायण, बड़ी बहू डामीन और छोटी बहू चित्ररेखा हादसे का शिकार हो गई।
रोज की तरह पानी के लिए स्विच आॅन करने के दौरान यह हादसा हुआ। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी, पुलिस को सूचना दी गई और तुरंत मौके पुलिस मौके पहुंच कर पंचनामा कर जांच में जुट गई।
साथ ही पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद परिजन शवों का अंतिम संस्कार कर सकते हैं।
हादसे का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि एक दूसरे को बचाने के प्रयास में पूरा का पूरा परिवार करंट की चपेट में आ गया होगा। साथ ही मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों का यह भी मानना है कि बाड़ी में बरसात की वजह से सब तरफ पानी-पानी होने की वजह से करंट एक दूसरे को जल्दी लगा होगा।