छत्तीसगढ़ में लगातार तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जशपुरनगर में भारी बारिश के कारण बीते 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर में मंगलवार शाम से तेज बारिश हो रही है। जिले में अभी तक 131 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
हालांकि इतनी बारिश होने के बाद भी प्रशासन ने स्कूली बच्चों की छुट्टी घोषित नहीं की है। वहीं जशपुरनगर में लगातार पांचवे दिन भी बारिश जारी रही। यहां नगर के बीच में स्थित तालाब के बीच सती उद्यान डूबने की कगार पर आ गया है।