एमपी में लगेगा तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध
तम्बाकू के उत्पाद सस्ते भले मिलते हों, पर उससे होने वाली बीमारियों का इलाज आम आदमी के बस के बाहर होता है। इससे परिवार पूरी तरह तबाह हो जाते हैं। तम्बाकू के उपयोग पर नियंत्रण के लिए इसके उत्पादों पर टैक्स बढ़ाकर मध्यप्रदेश की पहल को अन्य प्रांत सराहनीय मानते हैं। अब अन्य प्रांत भी यह नीति अपना रहे हैं। यह कहना है मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का। डॉ.मिश्रा ने यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार की गई ‘तम्बाकू से होने वाली बीमारियों का भारत पर आर्थिक बोझ’ रिपोर्ट जारी करते हुए पलाश होटल में कही। साथ ही उन्होंने प्रदेश में शीघ्र ही समस्त तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। वहीं, डॉ.नरोत्तम ने प्रदेश में लोगों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए माउथ फ्रेशनर और सादा पाउच के नाम पर बिकने वाली सामग्री की प्रयोगशाला में जांच करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दो अलग पाउच में गुटका बेचने पर भी जल्द बैन लगाने के लिए वे सीएम से जल्द बात करेंगे।परिचर्चा को एमपी वोलेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन के निदेशक मुकेश सिन्हा, स्वास्थ्य आयुक्त पंकज अग्रवाल ने भी संबोधित किया। परिचर्चा स्वास्थ्य विभाग ने विश्व स्वास्थ्य संगठन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और एसोसिएशन के सहयोग से की गई।