हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मारा
अंबिकापुर

अंबिकापुर के  मैनपाट के तराई में बसे लखनपुर ब्लॉक के पटकुरा गांव में हाथियों ने एक ग्रामीण की कुचल कर मार डाला। मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे 17 हाथी गांव में घुसे और तबाही मचाने लगे। हाथियों ने एक ग्रामीण मंशाराम को भी कुचलकर मार डाला।

स्थानीय लोगों के मुताबिक रात को जब हलचल हुई, तो मंशाराम रात को घर से बाहर निकला तो देखा कि उसके घर के पास जंगली हाथियों का डेरा जमा हुआ था। हाथियों को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन घबराहट में मंशाराम खेत में गिर गया, इसी दौरान हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला।

पटकुरा में सात ग्रामीणों का घर भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। दो दिन में हाथियों ने डाँड़केसरा और पटकुरा में 15 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके अलावा ग्रामीणों का करीब 20 क्विंटल से अधिक अनाज भी खा गए हैं। गौरतलब है कि चार दिन पहले कापू रेंज से करीब 17 हाथी मैनपाट इलाके में घुसे थे।