जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों से सेना और आतंकियों के बीच लगातार मुठभेड़ की खबरें आ रहीं हैं। ताजा मुठभेड़ शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुई है जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इसमें एक जवान के घायल होने की भी सूचना है।
यह मुठभेड़ सोपोर के अमरगढ़ में हुई है। आतंकियों के मारे जाने के बाद उनके शवों के पास से 3 AK 47 बरामद हुई है। मुठभेड़ के बाद बारामुला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को ऐसी जानकारी मिली थी कि लश्कर के तीन आतंकी एक घर में घात लगाकर छिपे हुए हैं। उसके बाद रात से ही दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान के घायल होने की भी खबर आ रही है।