धनंजय टॉप संसदीय रिपोर्टर
धनंजय टॉप संसदीय रिपोर्टर
पत्रिका के धनंजय प्रताप सिंह सर्वोत्तम संसदीय रिपोर्टर चुने गए है ,दैनिक भास्कर के सतीश एलिया दूसरे और महामेधा के आनंद प्रकाश इस मामले में तीसरे स्थान पर रहे हैं |इस मौके पर रिपोर्टर्स को सम्मानित करते हुए संसदीय कार्य, विधि और विधायी मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग समाचार-पत्रों के माध्यम से वास्तविक स्थिति से जनता को अवगत करवाते हैं। वे कई बार पथ से भटक जाने पर राह दिखाने का काम भी करते हैं।पिछले दिनों भोपाल में डॉ.मिश्रा ने पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में वर्ष 2011-12 में सम्पन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किये। समारोह में विश्वविद्यालयीन, महाविद्यालयीन, विद्यालयीन युवा संसद, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं संसदीय रिपोर्टिंग के पुरस्कार दिये गये। मंदसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा है कि पत्रकार सदैव अपना नैतिक कर्त्तव्य और धर्म निभाते आए हैं।संसदीय पत्रकारिता रिपोर्टिंग पुरस्कार (प्रिन्ट मीडिया) में प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपये का धनंजय प्रताप सिंह (पत्रिका), द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये का सतीश एलिया (दैनिक भास्कर) और तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये का आनंद प्रकाश शुक्ल (महामेधा) को दिया गया।विश्वविद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन स्थानीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, द्वितीय पुरस्कार 6 हजार रुपये पीपुल्स पत्रकारिता एवं शिक्षण संस्थान और तृतीय पुरस्कार 4 हजार रुपये का शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिया गया। विद्यालयीन में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये ज्ञान गंगा इंटरनेशनल अकादमी, रतनपुर, द्वितीय पुरस्कार 6 हजार रुपये का रेड रोज को-एड स्कूल, लाम्बाखेड़ा और नवनीध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल बैरागढ़ तथा तृतीय पुरस्कार 4 हजार रुपये का शारदा विद्या मंदिर, रातीबड़ और महर्षि विद्या मंदिर, रतनपुर के विद्यार्थियों को दिया गया।विश्वविद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन स्थानीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3 हजार रुपये कैरियर विधि महाविद्यालय की कु. तन्वी शर्मा, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपये उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान की कु. सुप्रिया पाठक और मनीष दुबे तथा तृतीय पुरस्कार एक हजार रुपये शासकीय सरोजनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कु. प्रीति सिंह और संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की कु. भावना वासवानी को दिया गया।विश्वविद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3 हजार रुपये का शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर के मनीष पाण्डेय, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपये का उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान की कु. भक्ति शर्मा तथा तृतीय पुरस्कार डेढ़ हजार रुपये शासकीय स्नातक महाविद्यालय, नैनपुर, मण्डला के संदीप कुमार झारिया और शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय की कु. अनुभा जैन को दिया गया। विद्यालयीन में प्रथम पुरस्कार 3 हजार रुपये शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय, पन्ना के दीपक कुमार कोंदर, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपये जवाहर नवोदय विद्यालय, होशंगाबाद की कु. सौम्या जैन और तृतीय पुरस्कार डेढ़ हजार रुपये शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, बड़वानी की कु. सुशीला लोहारे को दिया गया।समारोह में विभिन्न विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यालय के 5-5 विद्यार्थियों को विशेष दक्षता पुरस्कार भी दिए गए। पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र, मेडल, शील्ड आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यापीठ के संचालक एल.सी. मोटवानी, उप सचिव राजेश गुप्ता सहित छात्र-छात्राएँ और शिक्षक मौजूद थे।