चित्रकूट में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे तराई के इलाके में यूपी पुलिस ने एक इनामी डकैत बबली कोल और उसके तीन साथियों को मार गिराया। एनकाउंटर में रैपुरा थाने के एसओ जेपी सिंह शहीद हो गए।
इस दौरान एक डकैत को पैर में गोली लगी है, उसे भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस गैंग के बाकी साथियों की तलाश में जंगल में सर्चिंग कर रही है। बबली कोल पर सात लाख रुपए का इनाम बताया जा रहा है।
एनकाउंटर में जेपी सिंह के सीने में गोली लगी थी, अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर के बाद सतना-रीवा पुलिस ने मानिकपुर-मारकुंडी से लगी सीमा सील कर दी है।
मुठभेड़ से बचकर भागे डकैत बार्डर पार करने की कोशिश कर सकते हैं। उधर यूपी पुलिस, पीएसी और एसटीएफ के 100 से ज्यादा जवान सर्च ऑपरेशन के लिए जंगल में उतर गए हैं।तराई के इलाके में डकैत बबली कोल का आतंक था, मप्र और यूपी पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।