भालू के हमले से दो की मौत
अंबिकापुर

अंबिकापुर जिले के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के राजापुर पंडोपारा जंगल मे भालू ने 2 लोगों पर हमला कर उन्‍हें मार डाला है। इसके साथ ही एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे जिला अस्पताल सूरजपुर में दाखिल कराया गया है। तीनों ग्रामीण जंगल मे लकड़ी लेने गए थे। अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। काफी देर संघर्ष के बावजूद 2 ग्रामीण अपनी जान नहीं बचा सके। घटना से राजापुर में ग्रामीण भयभीत है। वन अधिकारी, कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनके शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने की व्‍यवस्‍था की जा रही है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है और वो चाहते है कि वन विभाग की टीम उस भालू को पकड़ ले नहीं तो और लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है।