नई दिल्ली पिछले कुछ दिनों से गैस चैंबर में तब्दील है, आबोहवा साफ करने के लिए हेलिकॉप्टर से भी पानी का हवाई छिड़काव हो सकता है। दिल्ली सरकार के आग्रह के बाद शुक्रवार शाम पवन हंस हेलिकॉप्टर्स कंपनी ने इस पर सहमति दे दी है। शनिवार को सचिवालय में बैठक होगी। इसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।
इस बीच उप्र में कोहरे का कहर जारी है। शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण हुईं दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए। ट्रेन और सड़क यातायात भी बाधित रहा। कई ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी तो कई टे्रनें घंटों लेट रहीं। मेरठ में बाइक सवार तीन युवकों की नाले में गिरने से मौत हो गई।
अमरोहा में हाईवे पर साइकिल सवार की हादसे में मौत हो गई। सुलतानपुर में दुर्घटना में एक निजी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई। श्रावस्ती में गिलौला-बहराइच बौद्ध परिपथ पर परेवपुर गांव के पास साइकिल सवार की मौत हो गई।
वाराणसी में स्मॉग के कारण पीएम-10 की मात्रा शुक्रवार की शाम को 348 और पीएम-2.5 की मात्रा 345 थी। स्मॉग के कारण लोगों की तबीयत भी बिगड़ने लगी है।