नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में सुरक्षा बलों का बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर स्थित भद्राद्री जिले की गंगाराम पंचायत के अंतर्गत नैलामड़गु के जंगल में मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पुलिस को नक्सलियों के पास से बड़ी तादाद में हथियार भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा रोजमर्रा में उपयोग में आने वाली वस्तुएं भी बरामद हुई है। सुरक्षा बलों को लंबे अंतराल से नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। फिलहाल इस इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।