गंगा तक पहुंच रही खान नदी की गंदगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन्दौर नगर के बीचों-बीच से निकली खान नदी के शुद्धिकरण एवं विकास की 2720 करोड़ रुपये की परियोजना 10 सितम्बर को दिल्ली में केन्द्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। चौहान ने कहा है कि परियोजना स्वीकृत होने पर साढ़े चार-पांच साल के भीतर पूर्ण कर ली जायेगी। खान नदी शुद्धिकरण परियोजना संबंधी बैठक में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन तथा संबंधित केन्द्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। इस बैठक की पहल सुमित्रा महाजन ने की है। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को राजधानी में प्रदेश के अधिकारियों की बैठक में खान नदी शुद्धिकरण की प्रस्तावित योजना की समीक्षा की। बताया गया कि खान नदी के दोनों तट पर बसे हजारों घरों की गंदगी तथा प्रदूषित जल सीधे नदी में पहुंचता है। सरस्वती तथा चद्रभागा नदियां भी इस नदी में मिलती हैं। खान नदी क्षिप्रा में मिलती है जो आगे चलकर चम्बल और यमुना से जुड़ते हुए गंगा में मिल जाती है। इस तरह नदी के प्रदूषण का दुष्प्रभाव क्षिप्रा तथा गंगा पर भी पड़ता है।