कांकेर के परतापुर बेस कैंप से जिला पुलिस व बीएसएफ की 114वीं वाहिनी के जवानों को विस्फोट से उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम हो गई है। रविवार संयुक्त सर्चिंग दल परतापुर से पंडरीपानी के कच्चे सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान बिजली के वायर जमीन में दबे होने से बम की आशंका हुई।
जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वहां से चार किलो का आईईडी बम बरामद किया। काफी कोशिशों के बाद बम नहीं निकल सका तो उसे वहीं निष्क्रिय कर दिया गया। परतापुर थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत नक्सली दर्शन पद्दा, राजाराम, श्याम कोरिया व अन्य चार नक्सलियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।