राकेश पाठक बने कर्मवीर के प्रधान संपादक
राकेश पाठक

 

वरिष्ठ पत्रकार व कवि डॉ राकेश पाठक को \"कर्मवीर\" के \'प्रधान संपादक\' का दायित्व सौंपा गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा माखनलाल चतुर्वेदी सन 1920 में प्रारम्भ \"कर्मवीर\" के संस्थापक संपादक थे। वर्तमान में पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर के पास \'कर्मवीर\' का सर्वाधिकार है। श्रीधर जी ने \'कर्मवीर\' का दायित्व डॉ पाठक को सौंपा है। पहले चरण में \"कर्मवीर\" न्यूज़ पोर्टल/ वेबसाइट के रूप में अगले कुछ दिनों में प्रारम्भ होगा। \'कर्मवीर\' पत्रिका का प्रकाशन विवेक श्रीधर के संपादन में नियमित हो रहा है। अगले चरण में \'कर्मवीर\' अख़बार के रूप में पुनः प्रकाशित होगा।

उल्लेखनीय है कि डॉ राकेश पाठक नईदुनिया, नवभारत, नवप्रभात,प्रदेशटुडे जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में वर्षों तक संपादक रहे हैं। इसके अलावा न्यूज़ पोर्टल \"डेटलाइन इंडिया\" के \'प्रधान संपादक\' रहे। \'सांध्य समाचार\' से पत्रकारिता शुरू करने वाले डॉ पाठक ने स्वदेश, सांध्यवार्ता, आचरण, लोकगाथा आदि अखबारों में भी काम किया। उनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकीं हैं। हाल ही में डॉ पाठक को उनके कविता संग्रह \"बसंत के पहले दिन से पहले\" के लिए राष्ट्रीय स्तर का \"हेमंत स्मृति कविता सम्मान\" देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा अनेक सम्मान और पुरस्कार उन्हें मिल चुके हैं।