रायपुर में शनिवार को टाटीबंध स्थित प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक फैक्टरी में मौजूद कचरा जलाने के कारण भीषण आग लग गई और इसी दौरान पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण आग बेकाबू हो गई।
खबर लिखे जाने तक आग से होने वाले नुकसान का आकलन नहीं लगाया जा सका है। हालांकि किसी भी तरह की जनहानि होने की सूचना नहीं है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।