फ्यूचर ग्रुप करेगा मध्यप्रदेश में 2500 करोड़ का निवेश
फ्यूचर ग्रुप करेगा मध्यप्रदेश में 2500 करोड़ का निवेश
लगभग 25 हजार लोगों को रोजगारभारत का अग्रणी व्यावसायिक समूह फ्यूचर ग्रुप मध्यप्रदेश में खाद्य प्र-संस्करण उद्योग तथा इसकी अधोसंरचना के विकास में 2500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। इससे 6,400 लोगों को प्रत्यक्ष और 18 हजार से ज्यादा लोगों को परोक्ष रोजगार मिलेगा।फ्यूचर ग्रुप के मालिक श्री किशोर बियाणी ने हाल ही में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मुम्बई यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने भोपाल में भी मुख्यमंत्री से भेंट कर इस निवेश की इच्छा व्यक्त की। आगामी अक्टूबर में इंदौर में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस निवेश के लिये करारनामे पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।फ्यूचर ग्रुप द्वारा मध्यप्रदेश में खाद्य प्र-संस्करण उद्योग तथा इससे संबंधित अधोसंरचना के विकास के लिये इंदौर और भोपाल में संभावित स्थलों का निरीक्षण भी कर लिया गया है। अधोसंरचना में कोल्ड-चेन, ग्रीन-हाउस, ग्रेडिंग और पैकिंग सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाएँ विकसित की जायेगी। उल्लेखनीय है कि फ्यूचर ग्रुप भारत का एक अग्रणी व्यावसायिक समूह है। फ्यूचर वेंचर इण्डिया लिमिटेड की नेट वर्थ 10 हजार 564 करोड़ से अधिक है।