तुमला में हाथी का उत्पात
तुमला में हाथी का उत्पात

जशपुर-ओडिसा की सीमा पर स्थित तुमला क्षेत्र में दल से बिछड़े हाथी पिछले दो तीन दिन से टिकलीपारा में जमकर उत्पात मचा रहा है। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात हाथी गांव के नजदीक स्थित सतपुरिया जंगल से निकल कर आधी रात को तुमला बस्ती में घुस आया।

यहां उसने सुख सागर और टिकेश्वर नामक शख्‍स के घर को ध्वस्त कर यहां रखे हुए अनाज को खाया। हाथी के भाग जाने से निश्चिंत हो कर घर के अंदर पहुंचे टिकलीपारा के ग्रामीण अभी ठीक से सो भी नहीं पाए थे कि तुमला से वापस हाथी यहां आ धमका।

यहां इस हाथी ने रोहित यादव के प्याज के खेत में घुस कर फसल को रौंदते हुए सिंचाई के लिये रखे हुए पाइप को तोड़ डाला। इससे एक दिन पहले 14 जनवरी को टिकली पारा के किसान गणेश यादव के घर के प्रवेश द्वार की बगल के दीवार के तोड़कर आंगन में घुसा था और केले के पेड़ को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया। दल से बिछड़े इस हाथी ने पकरीडिपा, कोनपारा, महुआडीह, टिकलीपारा, भेलवां व छर्रा में कई घर व खेतों को नुकसान पहुंचाया है।