छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मासूम बच्ची की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के अनुपम नगर में लावारिस कुत्तों ने अल सुबह घर के बाहर खेल रही बच्ची को अपना शिकार बना लिया। लावारिस कुत्तों बच्ची को कई जगह नोंचा और शरीर के कुछ अंग खा गए।
ये घटना तब हुई, जब मासूम बच्ची की मां दूसरे के घर पर काम करने के लिए आई हुई थी। तभी चार-पांच कुत्तों ने बच्ची को घेर लिया और नोंचने लगे। जब मां को बच्ची की रोने की आवाज आई तो वह घर से कुछ दूरी पर लहूलुहान अवस्था में मिली।
एक साल की बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल बच्ची के शव को मर्चुरी में रखा गया है। घटना की सूचना मिलने पर महापौर प्रमोद दुबे की पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।