सिंगरौली को बनाया जा रहा है पॉवर हब
मध्यप्रदेश बिजली क्षेत्र में आत्म-निर्भर होगामध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में बिजली की बढ़ती हुई माँग को देखते हुए विद्युत उत्पादन तथा स्थापित क्षमता बढ़ाने को प्राथमिकता में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन का लक्ष्य है कि बिजली क्षेत्र में प्रदेश आत्म-निर्भर हो। सिंगरौली को पॉवर हब बनाया जा रहा है। श्री शुक्ल ने रीवा जिले के ग्राम पंचायत सूरा में 4 करोड़ 31 लाख लागत से स्थापित 6 विद्युत फीडर सेपरेशन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लोकार्पण करते हुए यह बात कही । श्री शुक्ल ने कहा कि सूरा ग्राम में फीडर सेपरेशन के लोकार्पण से 35 ग्राम के करीब 5 हजार उपभोक्ता सीधे लाभांवित होंगे। अब इन क्षेत्रों में लगातार 18 घंटे बिजली मिलेगी।श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य में ऊर्जा क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों तथा संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत प्रदाय के साथ ही बिजली क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के लिए कारगर कदम उठाये गये हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को बिजली उत्पादन की दिशा में आत्म-निर्भर बनाने के लिए द्रुत गति से कार्य कर रही है। प्रदेश में नई विद्युत परियोजनाओं की स्थापना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2013 से कृषि कार्य के लिए न्यूनतम 8 घंटे विद्युत आपूर्ति तथा ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है।ऊर्जा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने विद्युत व्यवस्थाओं में आशातीत सफलता के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का आवंटन उपलब्ध करवाया है। फीडर सेपरेशन कार्य को द्रुत गति से बढ़ाने के लिए अकेले रीवा जिले को 300 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाये गए हैं। अधिकारियों को शत-प्रतिशत फीडर सेपरेशन कार्य को निर्धारित लक्ष्य अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।